सही ब्रा का चुनाव कैसे करें | ब्रा पहनने के बारे में बताइए | Bra Kaise Choose Kare | Boldsky

2020-12-10 396

Wearing the wrong-sized or -type bra can distract or even ruin a potentially great day. Luckily, it’s easy to measure yourself for the right bra size. Furthermore, choosing a style that will keep you in comfort becomes a breeze once you know what you’re looking for! With a bit of prior planning, you can find the perfect bra for any occasion. Know How to Pick a perfect bra for you.

80 प्रतिशत महिलाएं ग़लत साइज़ की ब्रा पहनती हैं. इसकी कई वजहें हैं. ख़ासतौर पर अपने ब्रेस्ट का सही साइज़ पता न होना और महंगी ब्रा इसकी सबसे बड़ी वजह हैं. ब्रा की क़ीमत को देखकर अधिकतर महिलाएं सस्ती ब्रा के साथ समझौता कर लेती हैं, जिनकी क्वॉलिटी और फ़िटिंग दोनों उनके लिए सही नहीं होती. अक्सर ब्रेस्ट को छोटा दिखाने के चक्कर में लड़कियां कसी हुई ब्रा पहन लेती हैं, लेकिन इससे आपके ब्रेस्ट का रक्त प्रवाह बिगड़ने और रैशेस आने के अलावा कुछ नहीं होनेवाला. सही आकार और साइज़ का ब्रा पहनने से आपके ब्रेस्ट अपने सबसे बेहतरीन आकार में दिखाई देंगे. इसलिए कभी भी ब्रा साइज़ के साथ समझौता न करें.अब सवाल यह खड़ा होता है कि ब्रा का सही साइज़ कैसे चुनें. तो यहां हम आपकी इस प्रक्रिया में मदद कर रहे हैं.

#BraKaiseChooseKare #SahiBraKaiseChune